माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
यह सॉफ्टवेयर-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
विकासकर्ता | माइक्रोसॉफ़्ट |
---|---|
पहली बार जारी: | 19 नवम्बर 1990 |
स्थिर रिलीज़ | माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस 2016 |
प्रोग्रामिंग भाषा | C++[1] |
प्रचालन तंत्र | माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज |
प्रकार | ऑफिस सुइट |
मानक | ऑफिस ओपेन एक्सएमएल (आईएसओ/आईईसी 29500) |
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (अंग्रेज़ी: Microsoft Office) माइक्रोसॉफ़्ट का एक लोकप्रिय ऑफिस सुइट है| माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस के सभी कार्य किये जा सकते हैं। हम जानते हैं ऑफिस में कई काम होते हैं जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण, डाटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल आदि। इन सभी कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस ओपन सोर्स सोफ्टवेयर नही है यह एक क्षितिज समान्तर मार्केट सोफ्ट्वेयर है।
इतिहास[संपादित करें]
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्वप्रथम सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मैक-ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1990 में प्रथम संस्करण लाया गया [2]। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस-2019 इसका वर्तमान संस्करण है।
प्रमुख सॉफ्ट्वेयर[संपादित करें]
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के प्रमुख सॉफ्ट्वेयर निम्न प्रकार हैं
- माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड
- माइक्रोसॉफ़्ट ऍक्सल
- माइक्रोसॉफ़्ट पावरप्वाइण्ट
- माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेस
- माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर
- माइक्रोसॉफ़्ट लिंक
- माइक्रोसॉफ़्ट वननोट
- माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक
- माइक्रोसॉफ़्ट इंफ़ोपाथ डिज़ानर
- माइक्रोसॉफ़्ट स्काइड्राइव प्रो 2019
इन्हें भी देखें[संपादित करें]
- ऑफ़िस स्वीट
- माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस हिन्दी २००३
- माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस हिन्दी २००७
- माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस हिन्दी २०१०
- माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस हिन्दी २०१३
- माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस हिन्दी २०१६
- ओपनऑफिस.ऑर्ग
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ Lextrait, Vincent (January 2010). "The Programming Languages Beacon, v10.0". अभिगमन तिथि 5 January 2010.
- ↑ "माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस". जागरण जोश. 3 सितम्बर 2011. अभिगमन तिथि 14 अक्टूबर 2014.
Comment as
ReplyDelete