Hackers को mainly 3 type से जाना जाता है.
- White Hat Hacker – इसको हम अच्छे hackers बोल सकते है,White hat hackers अपनी skill का use other people and company की safety के लिए करता है.इसको हम security expert and Ethical hackrs के रूप में जानते है.
- Black Hat hacker – Black hat hackers को हम Crackers के रूप में भी जानते है,यह अपने skill का use करके illegal work करते है like account hacking,online phishing etc.
- Grey Hat Hackers – Grey hat hacker, black and white hat hackers से मिलकर बन है,ये कुछ टाइम अच्छे work करते है and कुछ टाइम illegal work so इन्हे grey hat hackers कहा जाता है.
Crackers क्या होता है ?
Black hat Hackers,जो की Cracker के नाम से जाने जाते है.ये लोग illegally रूपसे computer system में घुस जाते है and अपने फायदे के profit,fun and illegal काम को अंजाम देते है.ऐसा काम वे ज्यादातर data modification and destruction के द्वारा करते है.वे लोग computer virus and internet worm को distribute कर सकते है, botnet के through spam डिलीवर कर सकते है.
Script Kiddies कौन होता है ?
A script kiddies is an wannabe(सामान्य किसम ) crackers, इन लोगो को इस बारे में काम जानकारी होती है, की computer कैसे वर्क करता है, but ये लोग well known and easy technique को अपनाकर computer में घुस जाते है and important files and data को चुरा सकते है.
Read – Google का Secrets जो आपको नहीं पता है उसकी पूरी जानकारी
Hacker बनने के किये कौन -कौन सी Skill की जरुरत होती है ?
हैकिंग सीखने में कोई बड़ा जादू जैसा कुछ नहीं है, but other उपयोगी चीजों की तरह इसे सीखने के लिए भी dedication and willingness की जरुरत होती है. इसके लिए कुछ topics के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है like,operating system and its working,computer network,programming etc.एक दिन या एक रात में Hacker बनना impossible है इसके लिए long time duration चाहिए.
Hacking सीखने का Best Way क्या है ?
Hacking सीखने का best तरीका यही है की उसके बारे में अभी से basic सीखना start करदे. hacking सीखने के लिए बहुत से book भी available है.but hacking सीखना start करने से पहले computer programming and security network के बारे में basic knowledge जरूर होनी चाहिए.इसके लिए internet ही सबसे अच्छा source है.
No comments:
Post a Comment