Wednesday, August 4, 2021

HACKING

 Hacking एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपके नेटवर्क में घुसकर आपके system से आपकी सारी मूल्यवान information को चुरा लिया जाता है तथा सिस्टम में viruses छोड़कर सारी information को मिटा दिया जाता है और इस सूचना का गलत इस्तेमाल किया जाता है। वह व्यक्ति जो hacking की प्रक्रिया को अंजाम देता है hacker कहलाता है। Hacker एक well skilled programmer होता है जिसे programming की अच्छी खासी knowledge होती है।

image

Hacking in hindi

दूसरे शब्दों में कहे तो,” Hacker वह व्यक्ति होता है जो कंप्यूटर सिस्टम में unauthorized access पाने के लिए कोड्स और पासवर्ड को तोड़ता है।”

Hacker निम्नलिखित कारणों से hacking को अंजाम देते है।
1:-Money के लिए।
2:-Fun(मजे) के लिए।
3:-सूचनाओं को चुराने के लिए।
4:-Revenge(बदला) लेने के लिए।
5:-spam भेजने के लिए।
6:-Malicious फाइल्स के execution के लिए।
7:-communication को insecure करने के लिए।
8:-आपके सिस्टम का प्रयोग करने के लिए।
9:-किसी वास्तविक target पर attack करने के लिए।
10:-चुनौतियों के लिए।

No comments:

Post a Comment

अपने Computer को Hack होने से कैसे बचाए ?

  अपने Computer को Hack होने से कैसे बचाए ? Computer के बारे में basic  knowledge  जैसे security network, virus,torjan, spyware.phishing etc...